महाराष्ट्र में हर पल बदल रही सियासी तसवीर के बीच एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने दावा किया है कि रविवार शाम तक सारे विधायक पार्टी में वापस लौट आएंगे। नवाब मलिक ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सदन में अपना बहुमत साबित करने में सफल नहीं हो पाएंगे। मलिक ने यह भी कहा कि अजीत पवार से ग़लती हुई है और उन्हें मनाने की कोशिशें जारी हैं, अगर वह अभी भी अपनी ग़लती मान लें तो बेहतर होगा।