बारामती में फिर से पवार बनाम पवार की लड़ाई होगी। कुछ महीने पहले लोकसभा चुनावों में पवार बनाम पवार के बीच मुक़ाबला रहा था और तब शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने अजित पवार की पत्नी को हराया था। अब खुद एनसीपी से अजित पवार हैं और उनके सामने शरद पवार ने अपने पोते युगेंद्र को उतारा है।
शरद पवार के पोते बारामती में अपने चाचा अजित से भिड़ेंगे
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Mar, 2025

शरद पवार की एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने महाराष्ट्र विधानसभा के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। जानिए, इस सूची में किनको किसके ख़िलाफ़ उतारा गया है।

शरद गुट द्वारा जारी पहली सूची में 45 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। शरद गुट ने जयंत पाटिल को इस्लामपुर विधानसभा सीट से, अनिल देशमुख को काटोल सीट से, राजेश टोपे को घनसावंगी से तो बालासाहेब पाटिल को कराड नॉर्थ सीट से टिकट दिया गया है। इनके साथ ही बारामती से युगेंद्र पवार को टिकट दिया गया है।


























