महाराष्ट्र में एनसीपी फिर से टूटने के कगार पर पहुंच गई है। इस समय दिल्ली से लेकर मुंबई तक जो राजनीतिक गतिविधियां चल रही हैं, उनसे संकेत मिल रहे हैं कि अजित पवार 30-35 विधायकों के समर्थन के साथ एनसीपी से अलग होकर बीजेपी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में अपनी सरकार बना सकते हैं। हालांकि न्यू इंडियन एक्सप्रेस की खबर में कहा गया है कि अजीत पवार ने एनसीपी के 40 विधायकों के समर्थन का पत्र हासिल कर लिया है।
NCP फिर टूटेगी, अजीत पवार को 40 विधायकों का समर्थन?
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Mar, 2025

महाराष्ट्र की राजनीति में तेजी से उतार चढ़ाव हो रहे हैं। आज खबरें गर्म हैं कि एनसीपी टूटने जा रही है। नेता विपक्ष अजीत पवार को एनसीपी के करीब 35 विधायकों का समर्थन प्राप्त है और वो कभी भी उन विधायकों के साथ बीजेपी से हाथ मिला सकते हैं।



























