एनआईए ने बरामद हुई चोरी की इको कार के बारे में सचिन वाजे से पूछताछ की तो पता चला है कि इस इको कार को एक फर्जी एनकाउंटर के मक़सद से चुराया गया था।
एनआईए सूत्रों का दावा है कि छह नवंबर 2020 को इको कार चोरी हुई थी उसके बाद इसका इस्तेमाल सचिन वाजे कर रहा था। वाजे ने एनआईए को पूछताछ में बताया है कि वह इसी इको कार में दो लोगों का एनकाउंटर करके वाहवाही लूटना चाहता था।