आप हर महीने कितना कमा लेते हैं? 10 हज़ार? 20 हज़ार? 50 हज़ार? एक लाख, 5 लाख, 50 लाख या एक करोड़? क्या आप 200 करोड़ रुपये हर महीने कमाने की सोच भी सकते हैं? केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पास हर महीने 200 करोड़ रुपये कमाने का दिमाग है! दरअसल, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इथेनॉल ब्लेंडिंग नीति को लेकर लग रहे व्यक्तिगत लाभ के आरोपों को खारिज करते हुए यह दावा किया है।