आप हर महीने कितना कमा लेते हैं? 10 हज़ार? 20 हज़ार? 50 हज़ार? एक लाख, 5 लाख, 50 लाख या एक करोड़? क्या आप 200 करोड़ रुपये हर महीने कमाने की सोच भी सकते हैं? केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पास हर महीने 200 करोड़ रुपये कमाने का दिमाग है! दरअसल, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इथेनॉल ब्लेंडिंग नीति को लेकर लग रहे व्यक्तिगत लाभ के आरोपों को खारिज करते हुए यह दावा किया है।
'हर महीने 200 करोड़ रुपये कमाने का दिमाग' केंद्रीय मंत्री गडकरी से सीखिए!
- महाराष्ट्र
- |
- 14 Sep, 2025
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इथेनॉल नीति पर उठे विवाद के बीच कहा कि उनका दिमाग हर महीने 200 करोड़ रुपये कमाने का है, न कि किसी गड़बड़ियों का। जानें पूरा बयान और संदर्भ।

नागपुर में एग्रीकॉस वेलफेयर सोसाइटी के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, 'मेरा दिमाग महीने का 200 करोड़ रुपये का है। क्या आप सोचते हैं कि मैं पैसे के लिए यह सब कर रहा हूं? मैं ईमानदारी से कमाने का तरीका जानता हूँ, न कि सौदेबाजी का।' गडकरी ने जोर देकर कहा कि उनकी पहलें किसानों को सशक्त बनाने के लिए हैं, न कि जेब भरने के लिए। यह बयान इथेनॉल को पेट्रोल में मिलाने की सरकारी नीति पर छिड़ी बहस के बीच आया है। आलोचक वाहनों को नुक़सान होने का आरोप लगा रहे हैं तो कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार की इथेनॉल मिश्रण नीति से गडकरी के बेटों की कंपनियों को बड़ा लाभ हुआ है।