केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि अगर आपने किसी दोस्त का हाथ पकड़ा है तो उसे पकड़ कर रखिए और परिस्थितियों के अनुसार उगते सूरज की पूजा वाला काम मत कीजिए। गडकरी ने कहा कि मानवीय संबंध सबसे बड़ी चीज है। गडकरी अपने गृह नगर नागपुर में कारोबारियों से बातचीत कर रहे थे।
कोई शख्स तब खत्म हो जाता है जब वह लड़ना छोड़ देता है: गडकरी
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Aug, 2022
गडकरी ने उगते सूरज की पूजा करने और अहंकार व आत्मविश्वास में अंतर होने जैसी बातें कहकर यह संदेश जरूर दिया है कि वह आने वाले कुछ महीनों तक बोलते रहेंगे।

बताना होगा कि गडकरी को हाल ही में बीजेपी के संसदीय बोर्ड से हटा दिया गया था। इसके साथ ही उन्हें बीजेपी की नई चुनाव समिति में भी जगह नहीं दी गई थी। तब यह सवाल उठा था कि आखिर नितिन गडकरी को बीजेपी की इन दो सबसे बड़ी संस्थाओं से बाहर रखने की वजह क्या है।
क्या उन्हें उनके बेहद मुखर होने की वजह से संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति से बाहर रखा गया है?