लोकसभा चुनाव में बीजेपी को चुनौती देने के लिए गठित विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की मुंबई में गुरुवार से बैठक होने वाली है। 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने वाली इस तीसरी बैठक के लिए कई नेता मुंबई में पहुँचने लगे हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला बुधवार को मुंबई पहुंचे। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'बैठक का सबसे महत्वपूर्ण एजेंडा चुनाव जीतने की योजना की रणनीति बनाना होगा। बैठक में सभी लोग संयोजक के फैसले पर विचार-विमर्श करेंगे।'
मुंबई में जुटने लगे 'इंडिया' के नेता; 'तीसरी बैठक के बाद डीजल-पेट्रोल भी सस्ते होंगे'
- महाराष्ट्र
- |
- 30 Aug, 2023
विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की मुंबई में होने वाली बैठक के लिए तैयारियाँ पूरी हो गई हैं और नेता भी शहर में पहुँचने लगे हैं। जानिए, इसमें कौन-कौन नेता पहुँचे और क्या-क्या फ़ैसले लिए जाने की संभावना है।

'इंडिया' की बैठक को लेकर आम आदमी पार्टी के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है, 'राजनीतिक पर्यवेक्षक कह रहे हैं कि यह बहुत मुश्किल है कि यह गठबंधन एकजुट रह पाएगा। लेकिन अगर ऐसा हुआ तो यह तय है कि बीजेपी केंद्र में सरकार नहीं बना पाएगी।' आप की ही प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, 'पटना और बेंगलुरु में इंडिया गठबंधन की बैठकों के बाद एलपीजी की कीमतों में 200 रुपये की कटौती की गई। मुझे यकीन है कि मुंबई बैठक के बाद पेट्रोल और डीजल की दरें कम हो जाएंगी।'