लोकसभा चुनाव में बीजेपी को चुनौती देने के लिए गठित विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A.  की मुंबई में गुरुवार से बैठक होने वाली है। 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने वाली इस तीसरी बैठक के लिए कई नेता मुंबई में पहुँचने लगे हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला बुधवार को मुंबई पहुंचे। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'बैठक का सबसे महत्वपूर्ण एजेंडा चुनाव जीतने की योजना की रणनीति बनाना होगा। बैठक में सभी लोग संयोजक के फैसले पर विचार-विमर्श करेंगे।'