बुधवार को एक बार फिर संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ और इसके बाद राज्यसभा और लोकसभा को दिन में 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। दोनों सदनों में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने महंगाई सहित कई मुद्दों पर नारेबाज़ी की।
मॉनसून सत्र : दोनों सदनों में जोरदार हंगामा, कल तक के लिए स्थगित
- महाराष्ट्र
- |
- 20 Jul, 2022
क्या पूरे मॉनसून सत्र के दौरान संसद में हंगामा और शोरगुल होता रहेगा?

कार्यवाही दोपहर 2 बजे फिर से शुरू हुई लेकिन राज्यसभा में विपक्षी दलों ने विरोध शुरू कर दिया। लगातार हंगामे के बीच सदन को गुरूवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। उधर, लोकसभा में भी सांसदों ने नारेबाजी की और जीएसटी की बढ़ी दरों और मूल्य वृद्धि पर चर्चा की मांग की। इसके बाद सदन को 4 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा। लेकिन 4 बजे कार्यवाही शुरू होने पर फिर से हंगामा हुआ और सदन को गुरूवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
इससे पहले महंगाई समेत तमाम मुद्दों को लेकर विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया है।