प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में एनसीपी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा पर हमला बोला है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी के बड़े नेता नवाब मलिक ने नड्डा को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि जब प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है तो ऐसे में नड्डा द्वारा पंजाब पुलिस को जिम्मेदार मानना और सुरक्षा में चूक को लेकर दबाव बनाना ठीक नहीं है। नड्डा समेत सभी बीजेपी के नेताओं को पहले जांच रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए ना कि उससे पहले ही अपना फैसला दे देना चाहिए। क्या नड्डा सुप्रीम कोर्ट से भी बड़े हो गए हैं क्या? सुप्रीम कोर्ट आज पीएम की सुरक्षा से जुड़े इस मामले में फैसला सुना सकता है।
पीएम सुरक्षा मामला- क्या सुप्रीम कोर्ट से भी बड़े हो गए हैं नड्डा? : एनसीपी
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 13 Jan, 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में सुप्रीम कोर्ट की जांच पूरी होने से पहले ही बीजेपी नेता बिना किसी आधार वाली टिप्पणियां कैसे कर रहे हैं।
जैसे-जैसे पांच राज्यों में चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे वैसे राजनीतिक पार्टियां भी अपनी अपनी रोटियां सेकने में लगी हुई हैं। पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा का मामला एक बार फिर से उठाने से यह मामला फिर से सुर्खियों में आ गया है।