क्या महाराष्ट्र बीजेपी में घमासान जोरों पर है? क्यों पार्टी में वरिष्ठ नेताओं के द्वारा बार-बार विरोध के स्वर बुलंद किए जा रहे हैं? क्या यह विरोध प्रदेश में पार्टी पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बढ़ते प्रभाव के कारण हो रहा है? इस बार बीजेपी में विरोध विधान परिषद चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर उठा है और इसे लेकर वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने नाराजगी जताई है।
फडणवीस के बढ़ते क़द से महाराष्ट्र बीजेपी में घमासान, खडसे-पंकजा नाराज
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 14 May, 2020

फडणवीस के बढ़ते क़द से महाराष्ट्र बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता असहज महसूस कर रहे हैं। उन्हें हाईकमान की ओर से दी जा रही प्राथमिकता के कारण पार्टी में विरोध बढ़ रहा है।
दरअसल, महाराष्ट्र बीजेपी में फडणवीस का क़द पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ा है और यह बात विधानसभा चुनाव के दौरान स्पष्ट रूप से टिकट बंटवारे में नजर आयी थी। एकनाथ खडसे जैसे नेता का टिकट कटवाकर फडणवीस ने इस बात को साबित भी कर दिया था।