ठाकरे सरकार के राजभवन के साथ चल रहे तनाव के बीच कोश्यारी ने पवार को मिलने क्यों बुलाया, इसे लेकर लोगों के कान खड़े हो गए हैं।
इन बैठकों से छह माह पहले राज्य में रात को ही किस तरह राष्ट्रपति शासन लगाया गया, रातों-रात इसे कैसे हटाया गया, कैसे फडणवीस और अजित पवार ने शपथ ली और कैसे वह सरकार गिर गयी, उसकी यादें ताजा होती हैं।