महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार में फ़ैसले लेने में कांग्रेस की प्रमुख भूमिका नहीं है।
महाराष्ट्र में फ़ैसले लेने में हमारी प्रमुख भूमिका नहीं: राहुल, बीजेपी बोली - भद्दा मजाक
- महाराष्ट्र
- |
- 26 May, 2020
महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार में फ़ैसले लेने में कांग्रेस की प्रमुख भूमिका नहीं है।

मंगलवार को ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान महाराष्ट्र में कोरोना संकट से जुड़े एक सवाल के जवाब में राहुल ने कहा, ‘मैं एक बात का अंतर साफ करना चाहूंगा। हम महाराष्ट्र में सरकार का समर्थन कर रहे हैं लेकिन हम फ़ैसला लेने वाले प्रमुख लोगों में से नहीं हैं।’
राहुल ने कहा, ‘हम पंजाब में फ़ैसला लेते हैं, छत्तीसगढ़, राजस्थान और पुडुचेरी में लेते हैं। सरकार चलाने और सरकार को समर्थन देने में अंतर होता है।’ इन राज्यों में कांग्रेस अपने दम पर सरकार चला रही है।