महाराष्ट्र की राजनीति शनिवार को एक ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने जा रहा है। दो दशकों के बाद ठाकरे परिवार के चचेरे भाई, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे, एक मंच पर एक साथ नजर आएंगे। दोनों नेता 5 जुलाई को मुंबई के वर्ली स्थित एनएससीआई डोम में 'मराठी विजय दिवस' के रूप में एक 'विजय रैली' कर रहे हैं, जो महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्राइमरी स्कूलों में तीन-भाषा नीति को वापस लेने की जीत का जश्न है।
उद्धव और राजठाकरे सिर्फ मराठी भाषा विजय के लिए एक हुए या आगे भी रहेंगे?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 5 Jul, 2025
Uddhav and Rah Thackeray Unity: महाराष्ट्र की राजनीति में 5 जुलाई से नए समीकरण की शुरुआत हो रही है। मराठी एकजुटता के नाम पर एक हुए उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक रैली को संबोधित करने वाले हैं। लेकिन यह सिर्फ रैली नहीं होगी।

उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे (दाएं)।