ड्रग्स का झूठा मामला बनाने का एनसीबी और समीर वानखेड़े पर एक और गंभीर आरोप लगा है। मुंबई में एक सेवानिवृत्त सहायक पुलिस आयुक्त यानी एसीपी ने दावा किया है कि एनसीबी ने इसी साल उनके बेटे को एक झूठे मामले में गिरफ़्तार किया था। उन्होंने इस मामले में एक हलफ़नामा भी दिया है। एनसीबी और इसके मुंबई ज़ोन के डायरेक्टर समीर वानखेड़े क्रूज ड्रग्स केस मामले को लेकर चर्चा में रहे हैं।