क़रीब एक महीने बाद रिया चक्रवर्ती जब जेल से रिहा होकर घर पहुँचीं तो उनकी माँ संध्या चक्रवर्ती की क्या प्रतिक्रिया थी? वह इन दिनों किन हालातों से गुज़रीं, उनकी उस प्रतिक्रिया में जाहिर होता है। रिया के जेल से छूटने के बारे में पूछे जाने पर संध्या ने मीडिया से बातचीत में कहा- 'भगवान मौजूद हैं।' उनके इन शब्दों में वह पीड़ा है जिससे वह गुजरी हैं। उन्हें ऐसा ख़तरा महसूस होने लगा था कि सुरक्षा के लिए दरवाजे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए। वह कहती हैं कि वह ऐसी स्थिति से गुजरीं कि उन्हें मन में जान देने के ख्याल तक आने लगे थे। वह हमेशा मानसिक तौर पर डरी हुई होती हैं कि पता नहीं आने वाले कल के दिन क्या हो जाएगा।