क़रीब एक महीने बाद रिया चक्रवर्ती जब जेल से रिहा होकर घर पहुँचीं तो उनकी माँ संध्या चक्रवर्ती की क्या प्रतिक्रिया थी? वह इन दिनों किन हालातों से गुज़रीं, उनकी उस प्रतिक्रिया में जाहिर होता है। रिया के जेल से छूटने के बारे में पूछे जाने पर संध्या ने मीडिया से बातचीत में कहा- 'भगवान मौजूद हैं।' उनके इन शब्दों में वह पीड़ा है जिससे वह गुजरी हैं। उन्हें ऐसा ख़तरा महसूस होने लगा था कि सुरक्षा के लिए दरवाजे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए। वह कहती हैं कि वह ऐसी स्थिति से गुजरीं कि उन्हें मन में जान देने के ख्याल तक आने लगे थे। वह हमेशा मानसिक तौर पर डरी हुई होती हैं कि पता नहीं आने वाले कल के दिन क्या हो जाएगा।
रिया की माँ बोलीं- परिवार ऐसी पीड़ा से गुजरा कि हम आत्महत्या के बारे में सोचने लगे थे
- महाराष्ट्र
- |
- 15 Jun, 2021
क़रीब एक महीने बाद रिया चक्रवर्ती जब जेल से रिहा होकर पहुँचीं तो उनकी माँ संध्या चक्रवर्ती की क्या प्रतिक्रिया थी? वह कहती हैं कि हमेशा मानसिक तौर पर डरी हुई होती हैं कि पता नहीं आने वाला कल क्या हो जाएगा।

रिया की माँ की ये आशंकाएँ और डर वाजिब हैं। यह इसलिए कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जिस तरह से रिया और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को कथित तौर पर अपुष्ट तथ्यों के आधार पर ख़बरें चलाई गईं, उनकी छवि ख़राब की गई, आचरण पर सवाल उठाए गए और कई सरकारी एजेंसियाँ जिस तरह से पूछताछ करती रहीं, वह स्थिति किसी भी परिवार के लिए बेहद कष्टदायक होंगी ही। मीडिया रिया का ऐसे पीछा करता रहा जैसे उन्होंने रिया को पहले ही दोषी मान लिया हो। एनसीबी में पेशी के दौरान तो ऐसी तसवीर आई जैसे रिया पर मीडिया की 'भीड़' ने चारों तरफ़ से हमला कर दिया हो।