सैफ़ अली ख़ान पर हमला करने वाले और पकड़े गए आरोपी की गुत्थी और उलझ गई है। इस पर पहले से ही काफ़ी सवाल उठ रहे हैं और अब रिपोर्ट आई है कि वास्तविक हमलावर और पकड़ा गया आरोपी अलग-अलग हैं। दसअसल, एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हमले की जगह से लिए गए फिंगरप्रिंट और आरोपी के फिंगरप्रिंट का मिलान नहीं हो पाया है। सैफ़ के घर सीसीटीवी फुटेज में कैद कथित हमलावर की तस्वीर और पकड़े गए आरोपी के हुलिए को लेकर पहले से ही गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
सैफ़ अली ख़ान का हमलावर और पकड़ा गया आरोपी अलग? जानें फिंगरप्रिंट का राज
- महाराष्ट्र
- |
- 26 Jan, 2025
सैफ अली ख़ान के हमलावर को लेकर राज हर रोज क्यों गहराता जा रहा है? अपराध स्थल से पाए गए हमलावर के फिंगरप्रिंट और पकड़े गए आरोपी के फिंगरप्रिंट मेल नहीं खाने के क्या मायने हैं?

ताज़ा रिपोर्ट में फिंगरप्रिंट को लेकर क्या कहा गया है, यह जानने से पहले यह जान लें कि आख़िर पुलिस ने आरोपी को किस आधार पर गिरफ़्तार किया है और उसने क्या कबूलने की बात कही है।