loader

सलमान के फार्महाउस में घुसने की कोशिश करते 2 गिरफ्तार

पुलिस ने कहा कि महाराष्ट्र में मुंबई के पास पनवेल में अभिनेता सलमान खान के फार्महाउस में घुसने की कोशिश करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। हालाँकि घटना 4 जनवरी की है। सलमान ख़ान को बार-बार मिलती रहने वाली धमकियों के बीच दो लोगों के फार्महाउस में घुसने की यह घटना काफी अहम है।

दोनों आरोपी अजेश कुमार ओमप्रकाश गिल और गुरुसेवक सिंह तेजसिंग सिख अर्पिता फार्महाउस पर पहुँचे थे। उन्होंने वहाँ सुरक्षा गार्डों से कहा कि वे सलमान खान से मिलना चाहते हैं क्योंकि वे उनके प्रशंसक हैं। रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों ने सुरक्षा गार्डों को गलत नाम बताए। फिर उन्होंने झाड़ियों, चारदीवारी फांदकर और दीवार पर लगे कंटीले तारों को काटकर फार्महाउस में प्रवेश करने की कोशिश की।

ताज़ा ख़बरें

जब सुरक्षा गार्डों को उनकी गतिविधियों पर संदेह हुआ तो उन्होंने पुलिस को बुलाया। इसके बाद आरोपियों को पकड़कर पुलिस टीम को सौंप दिया गया। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने आरोपियों के पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद किए हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने कहा है कि न्यू पनवेल के वेज़ में सलमान खान के अर्पिता फार्महाउस में घुसने की कोशिश करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ पनवेल ग्रामीण पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच की जा रही है।

बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकियों के बाद पिछले साल सलमान को Y+ सुरक्षा कवर दिया गया था। मार्च 2023 में एक्टर को गैंग से धमकी भरा मेल मिला था। अभिनेता के एक करीबी सहयोगी को मिले ई-मेल में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के हाल के एक साक्षात्कार का संदर्भ दिया गया। उस साक्षात्कार में बिश्नोई ने दावा किया था कि उसके जीवन का लक्ष्य अभिनेता को मारना था। 
धमकी भरे मेल में कहा गया था कि कनाडा स्थित गैंगस्टर और लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी गोल्डी बरार अभिनेता से बात करना चाहता था। सलमान खान को धमकी भरे ईमेल के मामले में मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

इससे पहले 2022 के नवंबर में भी ऐसी धमकी मिलने के बाद सलमान की सुरक्षा को X से बढ़ाकर Y+ कर दिया गया था। उसी साल जुलाई में भी एक धमकी मिली थी। उससे दो महीने पहले ही कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई समर्थित लोगों ने पंजाब के मनसा ज़िले में उनके गाँव के पास पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी थी। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, जो इस समय पंजाब की जेल में है, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का कथित मास्टरमाइंड है।

महाराष्ट्र से और ख़बरें
बता दें कि 2018 में जब काले हिरण के अवैध शिकार मामले की सुनवाई चल रही थी, तब लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था कि सलमान खान ने एक काले हिरण का शिकार करके बिश्नोइयों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, हालाँकि सलमान इस मामले में कोर्ट से बरी हो चुके हैं। बता दें कि बिश्नोई समुदाय काले हिरण को पूज्य मानता है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें