आर्यन खान मामले की जांच करने वाले एनसीबी के अफसर समीर वानखेड़े का चेन्नई ट्रांसफर कर दिया गया है। बता दें कि क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को निर्दोष पाया गया था और इसके बाद समीर वानखेड़े की जमकर आलोचना हुई थी। वानखेड़े को करदाता सेवा महानिदेशालय में भेजा गया है।
समीर वानखेड़े पर हुआ एक्शन, चेन्नई ट्रांसफर किया गया
- महाराष्ट्र
- |
- 31 May, 2022
आर्यन खान को क्लीन चिट मिलने के बाद से ही वानखेड़े पर कार्रवाई की तलवार लटक रही थी। जानिए, उन्हें किस विभाग में भेजा गया है।

इस मामले की जांच के दौरान समीर वानखेड़े मुंबई में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर थे। लेकिन इसके बाद उनका मुंबई में ही एक दूसरे विभाग में ट्रांसफर किया गया था।
जांच में आर्यन खान को क्लीन चिट मिलने के बाद एनसीबी के महानिदेशक ने कहा था कि आर्यन खान मामले की जांच में शामिल अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।