शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि ईडी उन्हें और उनके परिवार को परेशान कर रही है। राउत ने कहा है कि क्योंकि उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को गिराने में मदद करने से इनकार कर दिया, इसलिए ऐसा किया जा रहा है। राउत ने मंगलवार को राज्य सभा के सभापति वेंकैया नायडू को लिखे पत्र में यह बात कही है।
ठाकरे सरकार को गिराने की कोशिश, ईडी अपने आकाओं की कठपुतली बनी: राउत
- महाराष्ट्र
- |
- 9 Feb, 2022
महाराष्ट्र में क्या ठाकरे सरकार को गिराने की कोशिश हो रही है। शिवसेना नेता संजय राउत ने जांच एजेंसी ईडी पर इसे लेकर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं।

संजय राउत ने कहा है कि ईडी और दूसरी जांच एजेंसियां अब अपने राजनीतिक आकाओं की कठपुतली बन कर रह गई हैं।
शिवसेना नेता ने लिखा है कि इन एजेंसियों के अफसरों ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि उनके आकाओं ने उनसे उन्हें (संजय राउत को) ‘ठीक करने’ के लिए कहा है।