शिवसेना नेता संजय राउत ने रविशंकर प्रसाद के मोदी मंत्रिमंडल से बाहर किए जाने पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि रविशंकर 'मास्टरस्ट्रोक का शिकार' हो गए। राउत ने कहा, 'रविशंकर प्रसाद हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों को मास्टरस्ट्रोक बताते हुए शेखी बघारते थे। हालाँकि, इस बार यह मास्टरस्ट्रोक उन पर ही पलटवार करता दिख रहा है।'
पीएम के फ़ैसले को मास्टरस्ट्रोक बताने वाले रविशंकर मास्टरस्ट्रोक के शिकार: राउत
- महाराष्ट्र
- |
- 9 Jul, 2021
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, 'रविशंकर प्रसाद हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों को मास्टरस्ट्रोक बताते हुए शेखी बघारते थे। हालाँकि, इस बार यह मास्टरस्ट्रोक उन पर ही पलटवार करता दिख रहा है।'

राउत का ऐसा तंज रविशंकर पर इसलिए आया है कि सरकार की तरफ़ से हर फ़ैसले पर सफ़ाई देने या प्रेस कॉन्फ़्रेंस करने के लिए अधिकतर बार रविशंकर ही आते रहे हैं। कई मौक़ों पर सरकार के फ़ैसलों को वह मास्टरस्ट्रोक क़रार देते रहे थे।