महाराष्ट्र में शिवसेना के असंतुष्ट विधायकों और नेताओं पर हमले का कोई मौका संजय राउत चूक नहीं रहे हैं। हालांकि उद्धव ठाकरे इस्तीफा दे चुके हैं। लेकिन राउत ने गुरुवार को भी बागियों पर निशाना साधा। राउत ने यह भी कहा है कि वो 1 जुलाई को ईडी के सामने पेश होंगे।
संजय राउत शुक्रवार को ईडी के सामने पेश होंगे, बागियों पर हमले जारी
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Mar, 2025
उद्धव ठाकरे का सीएम पद छोड़ने के बावजूद शिवसेना नेता संजय राउत का बागियों के खिलाफ अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी सत्ता में फिर लौटेगी। राउत ने कहा कि वो 1 जुलाई को ईडी के सामने पेश होंगे। वे मैदान छोड़कर भागने वालों में नहीं हैं।
