लोकसभा चुनाव बाद क्या अजित पवार गुट पर ख़तरा मंडरा रहा है? चुनाव में ख़राब प्रदर्शन के बाद अजित गुट के विधायकों को लेकर जो कयास लगाए जा रहे थे, इसी को लेकर एनसीपी (एसपी) के नेता और शरद पवार के पोते रोहित पवार ने बड़ा दावा किया है। उनका दावा है कि अजित पवार के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ एनसीपी के 18 से 19 विधायक राज्य विधानमंडल के आगामी मानसून सत्र के बाद उनके पक्ष में आ जाएंगे। उन्होंने कहा है कि ये विधायक उनके संपर्क में हैं।
अजित खेमे के 19 विधायक पाला बदलेंगे: शरद पवार का पोता
- महाराष्ट्र
- |
- 18 Jun, 2024
जिस अजित पवार खेमे ने शरद पवार से बगावत कर पार्टी अलग कर ली थी, क्या अब उसी पर संकट मंडराने लगा है? जानिए, शरद पवार के खेमे के उनके पोते रोहित पवार ने क्या दावा किया।

वैसे, कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव नतीजों ने अजित खेमे में खलबली मचा दी है। एनसीपी में बँटवारा होने के बाद लोकसभा चुनाव दोनों खेमों के लिए पहली बड़ी परीक्षा था। अजित पवार चुनाव आयोग द्वारा उन्हें पार्टी का नाम और चिह्न दिए जाने के बाद पहली चुनावी लड़ाई में अपने चाचा शरद पवार की एनसीपी पर अपना दबदबा बनाने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन लोकसभा चुनाव के नतीजों ने अजित पवार को निराश कर दिया।