शरद पवार की पार्टी ने लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन उसका मानना है कि चुनाव आयोग के एक फ़ैसले से उसका प्रदर्शन और भी बेहतर हो सकता था। इसका कहना है कि इसको मिला चुनाव चिह्न तुतारी यानी तुरही निर्दलीय उम्मीदवारों को भी आवंटित किया जाता रहा है और इस वजह से उसको लोकसभा चुनाव में नुक़सान हुआ है।
शरद पवार की एनसीपी को 'तुतारी' चुनाव चिह्न की वजह से हुआ नुक़सान?
- महाराष्ट्र
- |
- 26 Jun, 2024

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले आख़िर तुतारी यानी तुरही चुनाव चिह्न पर एकछत्र अधिकार क्यों चाहती है शरद पवार की एनसीपी (एसपी)?

इसी के मद्देनज़र एनसीपी (एसपी) ने अब तुतारी को चुनाव आयोग की स्वतंत्र चुनाव चिह्नों की सूची से हटाने के लिए ईसीआई से संपर्क किया है, खास तौर पर इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले।
























