महाभारत के युद्ध में हताश और निराश पार्थ (अर्जुन) को युद्ध के लिए प्रेरित करने के लिए श्रीकृष्ण ने गीता का उपदेश दिया था, लेकिन आज के पार्थ ने ‘श्रीकृष्ण’ को ही समर छोड़ने को विवश कर दिया! यह महाभारत का युद्ध नहीं, चुनावी समर है जिसमें उसके हर दाँव-पेच या यूँ कहें कि नब्ज़ समझने वाला पुरोद्धा अपने परिवार के आगे विवश-सा नज़र आया। शरद पवार के लोकसभा चुनाव न लड़ने के एलान ने इस बात को उजागर किया कि उनके परिवार पर उनकी पकड़ शायद कमज़ोर पड़ने लगी है।