महाराष्ट्र की सियासत में बीते दिनों वो हुआ, जिसकी कल्पना किसी ने कभी नहीं की थी। यह एक हाई पॉलिटिकल ड्रामा था जिसमें एक रात में राष्ट्रपति शासन हट गया और सुबह सूरज निकलने से पहले राज्य के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को शपथ दिला दी गई। लेकिन इस सबके बाद भी महाराष्ट्र की राजनीति के बूढ़े शेर शरद पवार ने विपरीत विचारधारा वाली शिवसेना और अपनी सहयोगी कांग्रेस के साथ मिलकर राज्य में सरकार बना ली। इस सबसे तो लोग ख़ासे हैरान हुए ही लेकिन शरद पवार ने एक और बड़ा ख़ुलासा कर लोगों को चौंका दिया है।