loader

‘ऑपरेशन कमल’ सत्ता का खुला दुरुपयोग: शरद पवार 

राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि ‘ऑपरेशन कमल’ सत्ता का खुला दुरुपयोग है और यह घमंड की राजनीति का परिचायक भी है। उन्होंने यह बात सामना के कार्यकारी संपादक और राज्यसभा सदस्य संजय राउत को दिए गए साक्षात्कार के तीसरे एपिसोड में कही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के बल पर राज्यों में जनता द्वारा चुनी गयी सरकारों को अस्थिर करने का जो खेल खेला जा रहा है वह बहुत घातक है। महाराष्ट्र में ‘ऑपरेशन कमल’ किसी भी परिस्थिति में सफल नहीं होगा। पहले तीन महीने में सरकार गिरा देने की बात करते थे, फिर छह महीने में और अब कहते हैं आने वाले दिनों में गिरा देंगे। लेकिन महाराष्ट्र की सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।

ताज़ा ख़बरें

पवार ने कहा कि सत्ता आपको जनता ने दी है, इसे मर्यादा से चलाना चाहिए न कि दर्प और घमंड से। उन्होंने कहा कि मुझे अच्छी तरह से याद है जब मैं मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री था और नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री। उस समय प्रधानमंत्री द्वारा जब मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई जाती थी तो भारतीय जनता पार्टी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री अपनी अलग बैठक करते थे और मोदी उसकी अध्यक्षता करते थे। वह कहते हैं, ‘मैं उस बैठक का विरोध नहीं करता, लेकिन उन बैठकों में मोदी जिस तरह से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बारे में बयान दिया करते थे वह सोचने की बात है। बाद में मुख्यमंत्री परिषद में आकर अपने सवाल भी रखते थे, यह उनका अधिकार है। लेकिन आज क्या हो रहा है? आज कोई भी ग़ैर भाजपाई मुख्यमंत्री क्या प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ इस तरह का स्टैंड ले रहा है?’

पवार ने कहा कि मनमोहन सिंह ने कभी उनके बयानों की वजह से गुजरात के हितों या वहाँ के विकास कार्यों में कोई बाधा नहीं पहुँचाई। उन्होंने कहा, ‘मैं कृषि मंत्री था और गुजरात में कृषि उपज कैसे बढ़ाई जाए इसके लिए मैंने स्वयं वहाँ मोदी के साथ कई बार दौरा किया। उस समय कांग्रेस के कई मंत्रियों ने बैठक में यह सवाल उठाया था कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ ऐसे बयान देते हैं और कृषि मंत्री गुजरात के दौरे करते हैं।’ पवार ने कहा कि ऐसे सवालों पर मनमोहन सिंह ने जवाब दिया था, हम सब यहाँ हिन्दुस्तान के विकास के लिए बैठे हैं, शरद पवार जो कर रहे हैं वह ठीक है। 

मनमोहन सिंह सरकार की नीतियाँ और आज की सरकार की नीतियाँ हम देख रहे हैं। आज जो चल रहा है वह है, इस सरकार को गिराओ, उस सरकार को गिराओ, अब राजस्थान में सरकार कैसे गिराई जा सकती है इस पर भी समीकरण और जोड़ तोड़ का खेल खेला जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इंदिरा गाँधी के ऊपर भी सरकारों को गिराने के आरोप लगते हैं लेकिन 1977 के बाद 1980 में इंदिरा गाँधी को देश की जनता ने हर राज्य में भरपूर समर्थन के साथ केंद्र की सत्ता में बिठाया था। इंदिरा गाँधी ने उसी समर्थन की बात कहकर राज्य सरकारों को बर्खास्त किया था, लेकिन आज ऐसी स्थिति नहीं है। आज आप सत्ता में हैं और उसके बावजूद आप राज्यों में हार रहे हैं इसका मतलब यह नहीं कि हारने के बाद वहाँ की सरकारों को गिरा दिया जाए। एनसीपी नेता ने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु का आज़ादी के आंदोलन से लेकर देश के नवनिर्माण में बड़ा योगदान रहा। इंदिरा गाँधी, राजीव गाँधी ने देश के लिए बलिदान दिया। 

महाराष्ट्र से और ख़बरें

शरद पवार ने कहा, ‘सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी या प्रियंका गाँधी आज कांग्रेस पार्टी को बढ़ाने के लिए जो काम कर रहे हैं और आपकी नीतियों का विरोध कर रहे हैं उसका मतलब यह तो नहीं कि आपके हाथ में सत्ता है आप उन्हें परेशान करें! लेकिन आज प्रियंका गांधी को दिल्ली छोड़कर लखनऊ में रहने जाना पड़ रहा है यह कहाँ तक उचित है? देश के पूर्व प्रधानमंत्री को दिल्ली में एक घर दिया गया रहने के लिए उसे निरस्त कर देना, इसमें कोई समझदारी वाली बात नहीं है।’

वह पूछते हैं कि क्या यह सिर्फ़ इसलिए कि वे आपकी पार्टी के ख़िलाफ़ हैं? वह कहते हैं कि सत्ता मर्यादा से चलाई जानी चाहिए और लोकतंत्र में सभी को अपने विचार और राजनीति करने का अधिकार दिया जाना चाहिए।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
संजय राय
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें