महाराष्ट्र चुनाव में ईवीएम में लाखों वोट बढ़ जाने, चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर वोटरों के नाम काटे जाने और फिर नये नाम जोड़े जाने के आरोपों के बीच शरद पवार ने राज्य के लोगों से आंदोलन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर महाराष्ट्र के लोगों में असंतोष बढ़ रहा है। पवार ने तो सीधे-सीधे कह दिया कि चुनाव में धन और बल के दुरुपयोग के ख़िलाफ़ लोगों को विद्रोह कर देना चाहिए।
महाराष्ट्र चुनाव में धन, सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ लोग विद्रोह करें: पवार
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Mar, 2025
महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों को अप्रत्याशित बताए जाने के बीच शरद पवार ने लोगों को चुनाव में धन और सत्ता के दुरुपयोग को लेकर आगाह किया है। जानिए, उन्होंने क्या कहा।

शरद पवार पुणे में वरिष्ठ सामाजिक एक्टिविस्ट बाबा अधव से मिलने के बाद बोल रहे थे। बाबा अधव विधानसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए भूख हड़ताल पर थे। पवार ने शनिवार को कहा, 'यह विधानसभा चुनाव सत्ता और धन के दुरुपयोग से प्रभावित था; लोगों को इस मुद्दे से जुड़ने की ज़रूरत है। स्थानीय चुनावों में अनियमितताएँ आम हैं, लेकिन राज्य चुनावों में कभी नहीं देखी गईं।'