महाराष्ट्र में शिंदे सरकार का आज विस्तार हुआ और इसके साथ ही टकराव जैसे हालात बनते लगने लगे हैं। दरअसल, शिवसेना के एक बागी विधायक संजय राठौड़ को महाराष्ट्र कैबिनेट में शामिल करने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। राठौड़ पूर्ववर्ती उद्धव सरकार में भी मंत्री थे, लेकिन टिकटॉक स्टार के आत्महत्या केस के चलते उनको इस्तीफ़ा देना पड़ा था। तब बीजेपी ने राठौड़ के ख़िलाफ़ मोर्चा खोला था। अब जब शिंदे खेमे से फिर से वह मंत्री बनाए गए हैं तो इस पर सवाल उठ रहे हैं। शिंदे खेमे के सहयोगी महाराष्ट्र बीजेपी की उपाध्यक्ष ने इस पर सवाल उठाए हैं।