क्या राज ठाकरे उद्धव ठाकरे के साथ जाएँगे? यदि ऐसा है तो सवाल है कि एकीकरण के लिए दोनों तरफ़ से सकारात्मक संकेत आने के बाद भी राज ठाकरे शिंदे खेमे से लगातार क्यों मिल रहे हैं? एक दिन पहले ही उन्होंने शिंदे खेमे के मंत्री उदय सामंत से मुलाक़ात की है। वह पहले भी कई बार मिल चुके हैं। इन मुलाक़ातों के बीच ही संजय राउत ने फिर से उद्धव सेना और एमएनएस के एकीकरण का संकेत दिया है।
इसी वजह से अब महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर ठाकरे परिवार के पुनर्मिलन की चर्चा जोर पकड़ रही है। शिवसेना (यूबीटी) ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना यानी एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे के साथ गठबंधन की संभावनाओं को फिर से हवा दी है। वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने भी राज ठाकरे और उनकी पार्टी के साथ संपर्क बढ़ाने की कोशिशें तेज़ कर दी हैं। यह सियासी हलचल आगामी बृहन्मुंबई महानगरपालिका यानी बीएमसी और दूसरे स्थानीय निकाय चुनावों से पहले देखने को मिल रही है, जो महाराष्ट्र की राजनीति में एक नए समीकरण की ओर इशारा कर रही है।