महाराष्ट्र में चल रहे पॉलिटिकल ड्रामे के बीच राजनीतिक दल बैठकें करने में जुट गए हैं। एक ओर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मुंबई के एक होटल में अपनी पार्टी के विधायकों के साथ बैठक की है तो शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी एनसीपी के विधायकों से मिले हैं। उद्धव ठाकरे कांग्रेस के विधायकों से भी मिले हैं। सुप्रीम कोर्ट में कल महाराष्ट्र के मामले में फ़ैसला आ सकता है और ऐसे में सरकार गठन की कोशिशों में जुटी बीजेपी भी इस तैयारी में है कि अगर एक-दो दिन में फ़्लोर टेस्ट होगा तो वह कैसे बहुमत हासिल करेगी। इसलिए मुंबई के बीजेपी दफ़्तर में बीजेपी विधायकों की बैठक हुई है।
महाराष्ट्र: सियासी घमासान के बीच बैठकों का दौर जारी
- महाराष्ट्र
- |
- 24 Nov, 2019
एक ओर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मुंबई के एक होटल में अपनी पार्टी के विधायकों के साथ बैठक की है तो शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी एनसीपी के विधायकों से मिले हैं।
