महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संकट को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद राजनीतिक सरगर्मियां बेहद तेज हो गई हैं। सर्वोच्च अदालत ने अपने फ़ैसले में कहा है कि 27 नवंबर को शाम 5 बजे तक फ़्लोर टेस्ट करा लिया जाए और इसका सीधा प्रसारण भी किया जाए। दूसरी ओर, एनसीपी नेताओं ने बाग़ी नेता अजीत पवार को मनाने की कोशिशें तेज कर दी हैं। 

कोर्ट के फ़ैसले के बाद शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं के चेहरे खिले नज़र आ रहे हैं और वे फ़्लोर टेस्ट की तैयारियों में जुट गए हैं। अदालत ने फ़ैसले के बाद शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि सच्चाई की जीत हुई है। राउत ने कहा, ‘कोर्ट ने 30 घंटे का वक्त दिया है, हम 30 मिनट में बहुमत साबित कर सकते हैं।’