loader

ओम बिड़ला से मिले शिवसेना के 12 सांसद, उद्धव की मुश्किलें और बढ़ेंगी?

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का खेमा शिवसेना के भीतर मजबूत होता जा रहा है। मंगलवार को शिवसेना के 12 सांसद लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मिले और उन्होंने लोकसभा में फ्लोर लीडर को बदलने का अनुरोध किया। इस दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद रहे।

यह साफ है कि इन सभी सांसदों ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के गुट का साथ छोड़ दिया है और शिंदे गुट के साथ आ गए हैं। इससे पहले बड़ी संख्या में विधायक, पार्षद, जिला प्रमुख ठाकरे गुट का साथ छोड़कर शिंदे गुट के साथ आ चुके हैं। 

लोकसभा स्पीकर से मिलने वाले शिवसेना के सांसदों में धैर्यशील संभाजीराव माने, सदाशिव लोखंडे, हेमंत गोडसे, हेमंत पाटिल, राजेंद्र गावित, संजय मांडलिक, श्रीकांत शिंदे, श्रीरंग बार्ने, राहुल शेवाले, प्रतापराव गणपतराव जाधव, कृपाल तुमाने और भावना गवली शामिल हैं। 

ताज़ा ख़बरें

मंगलवार को ही इन सभी सांसदों को वाई श्रेणी की सुरक्षा भी दी गई है। इनके सांसद आवास और दफ्तरों पर भी सुरक्षा पुख्ता कर दी गई है।

सांसदों ने लोकसभा स्पीकर से अनुरोध किया कि वह लोकसभा में शिवसेना के फ्लोर लीडर के रूप में विनायक राउत की जगह राहुल शेवाले को नियुक्त करें। विनायक राउत की ओर से सोमवार रात को लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर कहा गया था कि उन्हें शिवसेना के संसदीय बोर्ड और पार्टी के चीफ व्हिप राजन विचारे की ओर से फ्लोर लीडर नियुक्त किया गया है।

यह साफ दिख रहा है कि उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना पर पकड़ कमजोर होती जा रही है और तमाम बड़े नेता लगातार उसका साथ छोड़ कर जा रहे हैं। राष्ट्रपति के चुनाव में उद्धव ठाकरे को एकनाथ शिंदे गुट के दबाव में आकर द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करना पड़ा।

चुनाव आयोग, सुप्रीम कोर्ट पर नज़र

शिवसेना के भीतर चल रहे इस सियासी घमासान में अब बड़ी नजर चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट पर है। सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना की ओर से दायर की गई कई याचिकाओं पर बुधवार को सुनवाई होगी जबकि चुनाव आयोग में असली शिवसेना किसकी है, इसे लेकर भी आने वाले दिनों में जबरदस्त घमासान देखने को मिलेगा।

Shiv Sena MPs meet Lok Sabha speaker - Satya Hindi
महाराष्ट्र में जल्द ही कैबिनेट का विस्तार भी होना है और इस विस्तार में शिंदे गुट के और बीजेपी के कितने नेताओं को जगह मिलेगी, इस बारे में भी एकनाथ शिंदे-बीजेपी ने खाका खींच लिया है। 
महाराष्ट्र से और खबरें

शिंदे बने मुख्य नेता 

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को ही उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका दिया था और शिवसेना की पुरानी राष्ट्रीय कार्यकारिणी को बर्खास्त कर नई कार्यकारिणी की घोषणा की थी। नई कार्यकारिणी में एकनाथ शिंदे को मुख्य नेता के तौर पर नियुक्त किया गया है। इसके बाद उद्धव ठाकरे ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए कई नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। लेकिन शिवसेना से निकाले जाने वाले इन नेताओं को एकनाथ शिंदे का गुट लगातार अपने साथ जोड़ रहा है।

निश्चित रूप से आने वाले दिन उद्धव ठाकरे और उनके करीबियों के लिए बेहद मुश्किल भरे हो सकते हैं और देखना होगा कि इस घमासान के बीच सुप्रीम कोर्ट से क्या फैसला आता है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें