162 विधायकों को हयात होटल में मीडिया के सामने दिखाकर शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस क्या आंध्र प्रदेश में एनटी रामाराव की सरकार जैसा कोई उदाहरण तो नहीं पेश करना चाहते? विगत दो दिनों से महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार के शपथ ग्रहण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। मंगलवार को इस मामले में अदालत का फैसला आना है। तो ऐसे में क्या महा विकास आघाडी के ये तीनों दल अपने विधायकों की परेड या प्रस्तुति मीडिया के सामने कर अप्रत्यक्ष दबाव बनाने की राजनीति तो नहीं कर रहे हैं।
विधायकों की मीडिया परेड, क्या एनटीआर का अध्याय दोहराया जाएगा?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 25 Nov, 2019

महा विकास आघाडी के ये तीनों दल अपने विधायकों की परेड या प्रस्तुति मीडिया के सामने कर अप्रत्यक्ष दबाव बनाने की राजनीति तो नहीं कर रहे हैं।