कश्मीरी पंडितों की हत्याओं और इससे उनके कथित तौर पर घाटी छोड़ने को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर हमला किया है। राउत ने रविवार को कश्मीर फाइल्स फ़िल्म के बहाने बीजेपी पर सवाल उठाए और पूछा कि क्या अब मौजूदा पलायन पर फिल्म बनेगी और लोग उसी तरह से उसको प्रमोट करेंगे जैसे उन्होंने पहले बनी कश्मीर फाइल्स फिल्म को किया था?
पंडितों के मौजूदा पलायन पर क्या कश्मीर फाइल्स-2 बनेगी: राउत
- महाराष्ट्र
- |
- 5 Jun, 2022
शिवसेना सांसद संजय राउत ने बीजेपी से पूछा है कि क्या कश्मीरी पंडितों के मौजूदा पलायन पर कश्मीर फाइल्स-2 बनेगी और क्या इसको प्रधानमंत्री प्रमोट करेंगे?

राउत ने ट्वीट किया, 'कश्मीरी पंडित मारे जाते हैं और घाटी छोड़ने को मजबूर होते हैं। कश्मीर फाइल्स को प्रमोट करने वाले चुप हैं! क्या वे अब मौजूदा हालात पर कश्मीर फाइल्स-2 बनाएंगे? क्या पीएम इस सीक्वल को भी प्रमोट करेंगे? अगर इतिहास को छुपाना नहीं चाहिए तो क्या वर्तमान को भी स्वीकार नहीं करना चाहिए।'