महाराष्ट्र में उठे सियासी तूफ़ान को शांत कराने में पूरी शिवसेना जुट गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पार्टी से बाग़ी हुए एकनाथ शिंदे से फ़ोन पर बातचीत की है। इससे पहले ख़बर आई थी कि शिवसेना के दो नेताओं ने गुजरात के एक होटल में ठहरे बाग़ी नेताओं से मुलाक़ात की थी।
उद्धव ने की शिंदे से बात, बागी नेताओं से मिले पार्टी के नेता
- महाराष्ट्र
- |
- 21 Jun, 2022
क्या उद्धव ठाकरे की मनाने की कोशिशों का कोई सकारात्मक नतीजा निकलेगा? आख़िर शिवसेना के नेताओं का पार्टी के बाग़ी नेताओं से मिलने का क्या फायदा हुआ?

शिंदे अब गुजरात के सूरत में एक रिसॉर्ट में शरण लिए हुए हैं। शिवसेना के दो नेताओं ने नाराज शिंदे से मंगलवार शाम को होटल में दो घंटे तक मुलाक़ात की। एकनाथ शिंदे और अन्य विधायकों से मिलने और उन्हें शांत करने के लिए सूरत पहुँचे शिवसेना नेता मिलिंद नार्वेकर और रवींद्र फाटक पार्टी विधायकों से मिलने के बाद वापस चले गए।