शिवसेना (उद्धव बाल ठाकरे) के नेता संजय राउत ने कहा है कि अजित पवार का भविष्य एनसीपी के साथ ही ठीक है और वह बीजपी में शामिल नहीं हो सकते हैं। संजय राउत ने कहा, 'एनसीपी नेता अजित पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। मुझे नहीं लगता कि वह ऐसी चीजें करेंगे और बीजेपी के साथ जाएंगे।' राउत का यह बयान तब आया है जब वहाँ इस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि आख़िर अजित पवार का रुख बीजेपी की तरफ़ नरम क्यों है?  क्या बीजेपी में कुछ संभावनाएँ बन रही हैं?