शिवसेना (उद्धव बाल ठाकरे) के नेता संजय राउत ने कहा है कि अजित पवार का भविष्य एनसीपी के साथ ही ठीक है और वह बीजपी में शामिल नहीं हो सकते हैं। संजय राउत ने कहा, 'एनसीपी नेता अजित पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। मुझे नहीं लगता कि वह ऐसी चीजें करेंगे और बीजेपी के साथ जाएंगे।' राउत का यह बयान तब आया है जब वहाँ इस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि आख़िर अजित पवार का रुख बीजेपी की तरफ़ नरम क्यों है? क्या बीजेपी में कुछ संभावनाएँ बन रही हैं?
अजित पवार बीजेपी में शामिल नहीं होंगे: संजय राउत
- महाराष्ट्र
- |
- 13 Apr, 2023
महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी गठबंधन में क्या फूट की आशंका है? जानिए आख़िर क्यों उद्धव ठाकरे खेमे के नेता संजय राउत ने अजित पवार और बीजेपी को लेकर क्या कहा।

ऐसी सुगबुगाटह के बीच ही संजय राउत का बयान आया है। उन्होंने कहा, 'एनसीपी के साथ अजित पवार का राजनीतिक भविष्य उज्ज्वल है। इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है। वह उनके साथ नहीं जाएँगे और भाजपा के गुलाम नहीं बनेंगे। हमें एनसीपी नेता अजित पवार पर पूरा भरोसा है।' संजय राउत ने आगे कहा कि आने वाले दिनों में अजित पवार और नाना पटोले से चर्चा की जाएगी।