उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी में उनको चेताया गया है कि यदि उन्होंने 10 दिनों के अंदर इस्तीफा नहीं दिया तो उनका भी हाल बाबा सिद्दीकी की तरह होगा। पुलिस ने अब इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है।
'सीएम पद छोड़ो नहीं तो बाबा सिद्दीकी जैसा हाल होगा'- योगी को धमकी
- महाराष्ट्र
- |
- 3 Nov, 2024
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से यह तीसरी बार है जब किसी को जान से मारने का मुंबई ट्रैफिक पुलिस को धमकी भरा मैसेज मिला है। जानिए, पुलिस ने योगी की धमकी के मामले में क्या कार्रवाई की।

योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की यह धमकी मुंबई ट्रैफिक पुलिस को मिली। रविवार देर रात को एक अज्ञात नंबर से मैसेज मिला, जिसमें दावा किया गया कि अगर उन्होंने अगले 10 दिनों में इस्तीफा नहीं दिया, तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वही हश्र होगा जो महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी का हुआ था। बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को बांद्रा (पूर्व) में कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।