loader

तुनिषा मामला: मंत्री बोले लव जिहाद, पुलिस ने कहा- कोई एंगल नहीं

फिल्म अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मौत में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे नए खुलासे हो रहे हैं। महाराष्ट्र सरकार ने तुनिषा शर्मा की मौत की जांच लव जिहाद के एंगल से करने के आदेश दिए हैं। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता गिरीश महाजन ने पुलिस को आदेश दिया है कि पुलिस इस मामले में लव जिहाद के एंगल से भी जांच करे। 

हालांकि पुलिस की शुरुआती जांच में अभी तक लव जिहाद का एंगल सामने नहीं आया है।

फ़िल्म अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मौत पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता गिरीश महाजन ने दावा किया है कि अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मौत लव जिहाद का मामला है।

Tunisha Sharma suicide case Sheezan Khan held  - Satya Hindi

यही कारण है कि महाराष्ट्र सरकार ने पुलिस को लव जिहाद के एंगल से भी जांच करने के आदेश दिए हैं। गिरीश महाजन का कहना है कि महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की सरकार लव जिहाद के खिलाफ एक सख्त कानून लाने की तैयारी में है। 

ताज़ा ख़बरें

महाजन का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र में लव जिहाद के मामले बढ़े हैं लिहाजा इस पर एक सख्त कानून लाया जा रहा है।

सत्य हिंदी से बातचीत में महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि श्रद्धा वालकर हत्याकांड में भी लव जिहाद का मामला सामने आया था लिहाजा तुनिषा शर्मा मामले में महाराष्ट्र सरकार कोई कोताही बरतना नहीं चाहती है। यही कारण है कि सरकार ने तुनिषा की मौत की जांच लव जिहाद के एंगल से कराने का फैसला किया है। 

Tunisha Sharma suicide case Sheezan Khan held  - Satya Hindi

मंत्री गिरीश महाजन के आदेश के बाद इस मामले की जांच में जुटे वालिव पुलिस स्टेशन के एसीपी चंद्रकांत जाधव का कहना है कि अभी तक तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में लव जिहाद या फिर कोई दूसरा एंगल सामने नहीं आया है।

एसीपी चंद्रकांत जाधव का कहना है कि पुलिस ने आरोपी शीजान खान और तुनिषा के फोन जब्त कर लिए हैं और उनकी जांच की जा रही है। जाधव का कहना है कि पुलिस साइबर एक्सपर्ट की मदद से मृतक और आरोपी के उन व्हाट्सएप मैसेज को बैकअप कराने के लिए काम कर रही है जिन्हें कुछ दिन पहले ही डिलीट कर दिया गया था। 

जाधव का कहना है कि आरोपी शीजान खान से पूछताछ में पता लगा है कि तुनिषा शर्मा और उसका ब्रेकअप करीब 15 दिन पहले हो गया था जिसके बाद तुनिषा काफी तनाव में थी और उसका मानसिक इलाज भी चल रहा था। चंद्रकांत जाधव का कहना है कि पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है। 

तुनिषा शर्मा के एक रिश्तेदार ने पुलिस को बताया है कि आरोपी शीजान खान के तुनिषा शर्मा के साथ रिश्ते में होते हुए भी कई लड़कियों से संबंध थे। जब इस बात की जानकारी तुनिषा को हुई तो शीजान ने तुनिषा से संबंध तोड़ लिए। जिसके बाद तुनिषा डिप्रेशन में चली गई। तुनिषा के रिश्तेदारों के इसी बयान के चलते महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले की जांच लव जिहाद के एंगल से कराने का फैसला किया है। 

महाराष्ट्र से और खबरें

तुनिषा शर्मा की शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई है जिसमें मौत का कारण दम घुटने से होना बताया गया है। यानी कि साफ है कि तुनिषा शर्मा ने फांसी के फंदे पर ही लटक कर जान दी है। हालांकि पुलिस इस मामले में हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल से जांच कर रही है। 

बता दें कि शनिवार को तुनिषा शर्मा ने टीवी सीरियल के सेट पर ही मेकअप रूम में फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी थी। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में तहकीकात करते हुए और तुनिषा की मां की शिकायत पर उसके एक्स बॉयफ्रेंड और सीरियल अलीबाबा के लीड एक्टर शीज़ान खान को गिरफ्तार कर लिया था।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
सोमदत्त शर्मा
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें