शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने 'वोट चोरी' को लेकर सोमवार को सत्तारूढ़ बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि लोकतंत्र में मतदाता सरकार चुनते हैं, लेकिन आज स्थिति उलट हो गई है और सरकार ही मतदाताओं को चुन रही है। उन्होंने बीजेपी पर वोट चोरी का गंभीर आरोप लगाया और चुनाव आयुक्त के खिलाफ 'फर्जी मतदाताओं' के ज़रिए भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करने की मांग की।
लोकतंत्र में मतदाता सरकार चुनते हैं, पर आज सरकार मतदाताओं को चुन रही है: उद्धव
- महाराष्ट्र
- |
- 27 Oct, 2025

उद्धव ठाकरे ने लोकतंत्र की स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब देश में हालात ऐसे हैं जहां सरकार खुद तय कर रही है कि कौन वोट देगा। उन्होंने मतदाता सूची में गड़बड़ी और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए।

उद्धव ठाकरे मुंबई में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उनका यह बयान उसी दिन आया है जिस दिन चुनाव आयोग ने पूरे देश भर के लिए एसआईआर शुरू करने की घोषणा की है। चुनाव आयोग ने 12 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में 28 अक्टूबर से एसआईआर की घोषणा की है और इसमें महाराष्ट्र शामिल नहीं है। ऐसा तब है जब उद्धव ठाकरे पिछले साल चुनाव से पहले मतदाता सूची में गड़बड़ी किए जाने के आरोप लगा रहे हैं और मतदाता सूची को सही करने की मांग कर रहे हैं।






















