शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने 'वोट चोरी' को लेकर सोमवार को सत्तारूढ़ बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि लोकतंत्र में मतदाता सरकार चुनते हैं, लेकिन आज स्थिति उलट हो गई है और सरकार ही मतदाताओं को चुन रही है। उन्होंने बीजेपी पर वोट चोरी का गंभीर आरोप लगाया और चुनाव आयुक्त के खिलाफ 'फर्जी मतदाताओं' के ज़रिए भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करने की मांग की।