शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि बागी खेमा शिवसेना के चुनाव चिन्ह का इस्तेमाल नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा, 'शिवसेना से कोई धनुष-बाण का प्रतीक नहीं ले सकता। हालांकि, लोग केवल प्रतीक को नहीं देखते हैं, वे उस व्यक्ति को देखते हैं जिसने प्रतीक लिया है।'
महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव हो: उद्धव ठाकरे
- महाराष्ट्र
- |
- 8 Jul, 2022
शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आख़िर किस आधार पर मध्यावधि चुनाव की मांग की है? जानिए, पार्टी के प्रतीक चिन्ह को लेकर क्या दावा किया।

एकनाथ शिंदे द्वारा मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद उद्धव ठाकरे ने पहला सार्वजनिक संबोधन दिया है। इस संबोधन में उन्होंने कहा, 'मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि आज विधानसभा चुनाव कराएँ। अगर हमने गलत किया है, तो लोग हमें घर भेज देंगे। और अगर आपको यही करना था तो आपको इसे ढाई साल पहले करना चाहिए था और यह सम्मानपूर्वक हो गया होता। इस सब की कोई ज़रूरत नहीं होती।'