शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के विद्रोह से उठे राजनीतिक तूफान के बीच अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपना आधिकारिक आवास खाली कर रहे हैं। ठाकरे अब आधिकारिक सीएम आवास 'वर्षा' छोड़कर उपनगरीय बांद्रा में अपने निजी आवास 'मातोश्री' वापस जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग मुख्यमंत्री आवास से पैक बैग ले जा रहे हैं।