मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद एकनाथ शिंदे के खिलाफ शिवसेना ने कार्रवाई तेज कर दी है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को एकनाथ शिंदे को पार्टी संगठन में नेता के पद से हटा दिया है। ठाकरे की ओर से जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि एकनाथ शिंदे पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं और स्वेच्छा से अपनी सदस्यता छोड़ चुके हैं।