मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद एकनाथ शिंदे के खिलाफ शिवसेना ने कार्रवाई तेज कर दी है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को एकनाथ शिंदे को पार्टी संगठन में नेता के पद से हटा दिया है। ठाकरे की ओर से जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि एकनाथ शिंदे पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं और स्वेच्छा से अपनी सदस्यता छोड़ चुके हैं।
शिंदे पर उद्धव की कार्रवाई, शिवसेना में नेता के पद से हटाया
- महाराष्ट्र
- |
- 2 Jul, 2022
शिवसेना पर कब्जे की जंग आने वाले दिनों में और तेज होगी। ऐसे में शिंदे सरकार विधानसभा में बहुमत साबित कैसे करेगी?

ठाकरे ने कहा है कि इसलिए वह शिवसेना प्रमुख होने के नाते अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हुए शिंदे को पार्टी संगठन में नेता के पद से हटा रहे हैं।
बता दें कि ठाकरे और एकनाथ शिंदे के गुट के बीच असली शिवसेना किसके पास है इसे लेकर जंग चल रही है। आने वाले दिनों में यह जंग विधानसभा से लेकर सड़क तक और अदालतों में भी लड़ी जा सकती है।