महाराष्ट्र में उद्धव सरकार के गिरने से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे खेमे को आइना दिखाया है। उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सत्ता में आने के लिए लोकतंत्र की हत्या की थी और उन्हें पद छोड़ देना चाहिए। उद्धव ने कहा कि नैतिकता का तकाजा है कि शिंदे इस्तीफ़ा दे दें जैसा कि उन्होंने खुद किया था।