शिवसेना किसकी है? यानी पार्टी के नाम, चुनाव चिन्ह पर किसका हक है? एकनाथ शिंदे गुट का या फिर उद्धव ठाकरे गुट का? यह तय करने के लिए मामले को देख रहे चुनाव आयोग के सामने आज उद्धव ठाकरे की टीम ने अपनी दलील पेश की है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने आज चुनाव आयोग से कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाला धड़ा धनुष-बाण चिन्ह का दावा नहीं कर सकता क्योंकि वह और अन्य विधायक वाले उनके खेमे ने अपनी मर्जी से पार्टी छोड़ दी थी।
शिवसेना किसकी? जानें टीम उद्धव की चुनाव आयोग से दलील
- महाराष्ट्र
- |
- 7 Oct, 2022
शिवसेना पर आख़िरकार किसका हक होगा? क्या चुनाव आयोग उद्धव ठाकरे की दलीलों को स्वीकार करेगा? जानिए, उद्धव ने किस आधार पर अपना हक जताया।

तकनीकी रूप से पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग से कहा है कि शिंदे खेमे के विधायकों की गिनती नहीं की जानी चाहिए क्योंकि उनके ख़िलाफ़ अयोग्यता याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।