शिवसेना के बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने के लिए उद्धव ठाकरे की टीम कार्रवाई करने जा रही है। ऐसा मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया है। रिपोर्ट के अनुसार शिवसेना महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष के पास क़रीब 12 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने की अपील कर रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाँच बागियों को अयोग्य ठहराने की अपील कर भी दी गई है और बाक़ी के ख़िलाफ़ ऐसी कार्रवाई करने की प्रक्रिया जारी है।
टीम ठाकरे ने 12 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग की: सूत्र
- महाराष्ट्र
- |
- 23 Jun, 2022
क्या अब बागियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने का उद्धव ठाकरे की टीम ने मन बना लिया है? जानिए, अब बागी विधायकों के ख़िलाफ़ किस तरह की कार्रवाई करने की तैयारी है।

उद्धव ठाकरे टीम की यह कार्रवाई तब हो रही है जब संजय राउत ने आज ही एक पत्रकार वार्ता में कहा है कि अगर पार्टी से बगावत करने वाले विधायक 24 घंटे में मुंबई लौट आते हैं तो पार्टी महा विकास आघाडी गठबंधन से बाहर निकलने की उनकी मांग पर विचार करने के लिए तैयार है। इसके कुछ देर बाद ही राउत ने ट्वीट कर कहा कि विद्रोहियों के लिए दरवाजे खुले हैं, गुलामी से बेहतर है शिवसेना में रहना।