शिवसेना के बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने के लिए उद्धव ठाकरे की टीम कार्रवाई करने जा रही है। ऐसा मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया है। रिपोर्ट के अनुसार शिवसेना महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष के पास क़रीब 12 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने की अपील कर रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाँच बागियों को अयोग्य ठहराने की अपील कर भी दी गई है और बाक़ी के ख़िलाफ़ ऐसी कार्रवाई करने की प्रक्रिया जारी है।