loader

हनुमान चालीसा पढ़िए, ....तो दादागिरी निकाल देंगे: उद्धव

महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा का विवाद थमता हुआ नज़र नहीं आ रहा है। हनुमान चालीसा के विवाद में महाराष्ट्र की एक सांसद और उनके विधायक पति की गिरफ्तारी हो चुकी है। बीजेपी द्वारा मुद्दा बनाए जाने के बाद अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व के मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और बीजेपी को आड़े हाथों लिया है। उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप मुझे हिंदुत्व का पाठ नहीं पढ़ा सकते हो। उन्होंने कहा कि ‘मैंने बाला साहब ठाकरे से हिंदुत्व के बारे में सीखा है, उनका हिंदुत्व कहता है कि मुझे मंदिर में घंटा बजाने वाला हिंदू नहीं चाहिए बल्कि आतंकियों को बजाने वाला हिंदू चाहिए’।

बेस्ट बस के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री बहुत हुए लेकिन जिसके साथ लोग होते हैं वही सीएम लोकप्रिय होता है। यह लोकप्रियता मेरी नहीं आपकी है। मुंबई बेस्ट बस के स्टॉप की डिज़ाइन को प्रधानमंत्री कार्यालय ने हमसे मांगा है।’ उद्धव ठाकरे ने निशाना साधते हुए कहा कि हमारे शासन और राष्ट्रपति शासन में यही फर्क है। 

ताज़ा ख़बरें

उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘कई दिन से लोग बोल रहे हैं कि मैंने हिंदुत्व छोड़ दिया। अरे मैंने क्या छोड़ दिया। हिंदुत्व क्या कोई धोती है जिसे मैंने बांधा और छोड़ दिया। जो हमें हिंदुत्व सिखा रहे हैं उन्हें यह ध्यान रखना चाहिए कि आख़िर उन्होंने हिंदुत्व के लिए क्या किया है। जिस समय बाबरी मसजिद को ढहाया गया था तब आप लोग कहाँ थे।’ ठाकरे ने कहा कि ‘राम मंदिर बनाने का फ़ैसला भी आपने नहीं अदालत ने दिया है। राम मंदिर बनाते समय भी आपने लोगों के सामने हाथ फैलाए। आप मुझे हिंदुत्व के बारे में क्या सिखाते हैं।’

यह कहते हुए कि मुझे मंदिर में घंटा बजाने वाला हिंदू या हिंदुत्व नहीं चाहिए, उद्धव ठाकरे ने नवनीत राणा और रवि राणा पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘यह घंटाधारी हिंदुत्ववादी कहाँ से आए हैं। हम गदाधारी हिंदुत्ववादी हैं। ये लोग हमें हिंदुत्व ना सिखाएं’।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अमरावती से सांसद नवनीत राणा को सवालों के घेरे में खड़ा करते हुए कहा कि ‘यहां जिसको हनुमान चालीसा पढ़नी है पढ़िए। रामदास स्वामी ने भी मारुति सूत्र लिखा है। जिसमें भीमरूपी महारुद्र का ज़िक्र है। यह भीम रूप और महारुद्र क्या होता है अगर तुम शिवसेना के अंग (शरीर) पर आओगे तो आपको सबक़ जरूर सिखाएंगे। हमारा हिंदुत्व हनुमान की गदा के समान गदाधारी है।’ ठाकरे ने आगे कहा,

घर आना है तो आओ। अगर आपको आपके घर पर हनुमान चालीसा पढ़ने की आदत नहीं है और आप हमारे घर में पढ़ना चाहते हैं तो ज़रूर आइए लेकिन उसका भी एक तरीका होता है।


उद्धव ठाकरे, महाराष्ट्र सीएम

उन्होंने आगे कहा, 'दिवाली हो दशहरा हो या फिर कोई और त्यौहार, हमारे घर पर साधु महात्मा अक्सर आते रहते हैं। हमारे घर में दिवाली या दशहरा ना हो तो भी साधु संत आते ही रहते हैं। बालासाहेब ज़िंदा थे, मां साहेब ज़िंदा थीं तब भी आते थे और आज भी आते हैं। लेकिन वह आने के पहले बाकायदा बता कर आते थे कि मैं आपके घर आना चाहता हूं कुछ तो आपको बताना चाहता हूँ। आप ज़रूर आइए हम आदर-सत्कार करेंगे लेकिन दादागिरी करेंगे तो शिवसेना प्रमुख ने हिंदुत्व के पाठ में यह भी पढ़ाया है कि कैसे दादागिरी निकाली जाती है। इसलिए मुझे ज़्यादा कुछ बोलना नहीं है।’

महाराष्ट्र से और ख़बरें

उद्धव ने कहा, ‘भले ही कोरोना कम हो गया है लेकिन जब तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मास्क पहनते हैं तब तक आप लोग भी मास्क पहनिए। बहुत जल्द मैं एक सभा को संबोधित करना चाहता हूं और जल्द करूंगा। ये जो नकली हिंदुत्व वाले आए हैं, ये लोग जो यह सोचते हैं कि तेरी कमीज मेरी कमीज से भगवी कैसे। ऐसे लोगों का समाचार तो मुझे लेना ही पड़ेगा। जब लेना होगा तब मैं यह भी जरूर करूंगा।’

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पहली बार हनुमान चालीसा विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। महाराष्ट्र बीजेपी के नेता पिछले काफी समय से यह सवाल उठा रहे थे कि उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व छोड़ दिया है। पहले जहां बीजेपी नेता मोहित कंबोज ने हनुमान चालीसा का राग छेड़ा था उसके बाद में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने हनुमान चालीसा को मसजिदों के सामने बजाने को लेकर राज्य सरकार से दो-दो हाथ करने का फ़ैसला किया था।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
सोमदत्त शर्मा
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें