महाराष्ट्र बीजेपी और शिवसेना के बीच चल रही जुबानी जंग के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ज़बरदस्त हमला किया है और कड़ी चेतावनी दी है।
ठाकरे : पलट कर इतना ज़ोर थप्पड़ मारेंगे कि खड़े नहीं हो पाओगे
- महाराष्ट्र
- |
- 2 Aug, 2021
महाराष्ट्र बीजेपी और शिवसेना के बीच चल रही जुबानी जंग के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ज़बरदस्त हमला किया है और कड़ी चेतावनी दी है।

शिवसेना सुप्रीमो ने महाराष्ट्र बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा है कि धमकाने वाली भाषा क़तई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और मुँहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
उद्धव ठाकरे बीजेपी विधायक प्रसाद लाड की कथित टिप्पणी पर चेतावनी दे रहे थे जिसमें लाड ने कहा था कि अगर ज़रूरी हुआ तो मध्य मुंबई में ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी के मुख्यालय शिवसेना भवन को ध्वस्त कर दिया जाएगा।