महाराष्ट्र में महा विकास अघाडी की सरकार बने कुछ ही दिन हुए हैं लेकिन एक महीने में दूसरी बार उसे विनायक दामोदर सावरकर को लेकर अग्नि परीक्षा से गुजरना पड़ रहा है। कांग्रेस की ओर से जारी की गई बुकलेट ‘वीर सावरकर, कितने वीर’ को लेकर शिवसेना पसोपेश में है और बीजेपी आक्रामक। लेकिन बीजेपी की यह आक्रामकता सावरकर के प्रति उसकी सच्ची श्रद्धा है या इसमें भी कहीं कोई राजनीतिक चाल छुपी हुई है?
सावरकर के प्रति क्यों उमड़ रहा है बीजेपी नेताओं का प्रेम?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 4 Jan, 2020

आख़िर बीजेपी के नेताओं में सावरकर के प्रति अचानक इतना प्रेम कैसे उमड़ आया है। यह उनकी सावरकर के प्रति सच्ची श्रद्धा है या इसमें भी कहीं कोई राजनीतिक चाल छुपी हुई है?
सावरकर की हिन्दू महासभा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बीच कैसे रिश्ते और दूरियां थीं, इस पर कई किताबें लिखी गयी हैं। लेकिन महाराष्ट्र और केंद्र के बीजेपी नेताओं के सावरकर के प्रति उमड़े अचानक प्रेम के पीछे कुछ और पटकथा भी चल रही है, इस बात का संकेत उद्धव ठाकरे ने विधानसभा में बतौर मुख्यमंत्री अपने भाषण में कुछ समय पहले दिया था।