पूरे महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की भयावह होती तसवीर के बीच नागपुर अस्पताल की तसवीरें परेशान करने वाली हैं। वायरल फ़ोटो में दावा किया गया है कि नागपुर के सरकारी अस्पताल में एक-एक बेड पर कोरोना के दो-दो मरीज़ों को रखा गया। जाहिर है कोरोना जैसे ज़्यादा संक्रामक बीमारी में एक बेड पर दो मरीज़ों को रखना बहुत ज़्यादा घातक है। यह रिपोर्ट उस शहर से आई है जहाँ कोरोना संक्रमण के मामले हाल के दिनों में काफ़ी ज़्यादा बढ़े हैं और हर रोज़ संक्रमण के मामले क़रीब तीन हज़ार आ रहे हैं।
नागपुर अस्पताल में एक बेड पर कोरोना के दो-दो मरीज़! कम पड़े बेड?
- महाराष्ट्र
- |
- 30 Mar, 2021
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की भयावह होती तसवीर के बीच नागपुर अस्पताल की वायरल तसवीरों में दावा किया गया है कि नागपुर के सरकारी अस्पताल में एक-एक बेड पर कोरोना के दो-दो मरीज़ों को रखा गया।

नागपुर में सोमवार को भी कोरोना के 3100 नये मामले सामने आए और 55 लोगों की मौत हो गई। यहाँ अब तक क़रीब 2 लाख 22 हज़ार संक्रमण के मामले आए हैं।