महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर चल रहे संघर्ष के बीच शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने एनसीपी के बाग़ी नेता अजीत पवार को कुछ मामलों में क्लीन चिट देने के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर की है। अर्जी में यह भी माँग की गई है कि सुप्रीम कोर्ट फडणवीस सरकार को नीतिगत मामलो में फ़ैसला लेने से रोकने के लिए निर्देश जारी करे।